स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधी के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत रेवतीपुर थाना के द्वारा रेवतीपुर तिलवा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया इस चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनों भर गाड़ियों का चालान किया गया
थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय के नेत्तृत्व मे सड़क सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर रेवतीपुर तिलवा मोड के पास दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए चालान किया गया। व हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया। थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो होगी कार्रवाई । वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे। वही चेकिंग अभियान मे रेवतीपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्यायव व उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र राय अपने पुलिस बल के साथ शामिल रहे।