स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके 7 साथियों, जिसमें श्याम शंकर राय, रमेश राय, अखिलेश राय, निर्भय उपाध्याय, शेषनाथ पटेल, मुना यादव के 20वें शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अतातायीयों से लड़ने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र राजनिति से मोहम्मदाबाद के विधायक बने स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। धीरे-धीरे माफियाओं का सफाया हो चुका है। स्वर्गीय कृष्णानंद राय की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक अलका राय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी अपराधियों के पेड़ की केवल एक टहनी कटी है। हम सभी को मिलकर इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। श्रद्धांजलि सभा के समापन के बाद पूर्व विधायक अलका राय ने क्षेत्र की गरीब महिलाओं को ठंड का मौसम देखते हुए कंबल वितरित किया। शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से अभिनव सिंहा, विनोद अग्रवाल, पीयूष राय, सुनील राय, विजय प्रताप राय, अरूण राय, कृपाशंकर राय आदि उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने किया।