Home » कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का हुआ उद्घाटन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का हुआ उद्घाटन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी चोलापुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर वाराणसी द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि त्रिभुवन राम विधायक अजगरा के कर कमलों द्वारा हुआ। उद्घाटन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह द्वारा छात्रावास के स्वरूप, उसके कार्य और उससे संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा छात्राओं को 50 साइकिल वितरित किए गए। कार्यक्रम की आयोजिका प्रधानाचार्या अंजू सिंह द्वारा छात्रावास के संचालन के लिए भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा छात्रावास संचालन संबंधी मांग पत्र माननीय विधायक को सौंपा गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और राष्ट्रीय, राज्य, मंडल तथा जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं तथा समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता (विज्ञान विषय)की विजेता विद्यालय की भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता डॉ. अनीता गिरी को माननीय विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के विकासशीलता व छात्राओं सहित समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन रंजना दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अनुराग दुबे, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर, चिकित्सा अधिकारी चोलापुर, डॉ अनीता गिरी, सरिता कुशवाहा, डॉ रीता राय, अंजू यादव, नंदिता यादव, आरती कुमारी, चंद्रिका, रंजना दुबे, डॉ. विशालाक्षी देवी, अर्चना चौबे, अनुरमा शास्त्री, प्रशस्ति मिश्रा, वंदना देवी, अनामिका आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text