स्वतंत्र पत्रकार विजन
रवि सिंह
बखिरा॥ कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर पिछले पांच माह से तैनात रहे चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव का बुधवार को नम आंखों से विदाई की गई।उनका स्थानांतरण तामेश्वर नाथ चौकी प्रभारी पद पर हुआ है। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व पुलिसकर्मियों द्वारा चौकी पर विदाई समारोह का आयोजन कर चौकी प्रभारी को फूल माला पहनकर विदाई की गई।चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि चौकी पर तैनात हमराहियों व क्षेत्र के लोगों का अपार स्नेह व सहयोग मिला, जिसे भुलाया नही जा सकता ।थाना अध्यक्ष लालबिहारी निषाद ने कहा कि विनोद कुमार यादव अपने व्यवहार व कार्यशैली से जाने जाते हैं कम समय मे ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए। इनकी कमी हमेशा खलेगी।इस अवसर कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह,दुर्गजोत चौकी प्रभारी शंभू नाथ ,हेड कां0 अमित सिंह,पुनीत कुमार पाठक, आदित्य कुमार,राजन कुमार, सूरज कुमार रावत,प्रवेश कुमार,व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।