स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार
वाराणसी।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के खटौरा गांव में अधिवक्ता उच्च न्यायालय (अपना दल एस) के जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर नारायण सिंह के आवास पर उनके अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित संस्थापक डॉ॰ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर चंदेश्वर नारायण सिंह ने कहा कि शोषित वंचित और पिछड़ो वर्गों के उत्थान में समर्पित उनका जीवन सदैव स्मरणीय रहेगा । पार्टी के संस्थापक डॉ॰ सोनेलाल पटेल ने जो सपना देखा था , उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में हम पूरा करने में सफल होंगे।
इसके पहले डॉ॰ सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।
इस मौके पर उपस्थित सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह, बिजेश्वर सिंह, विधानसभा अनुसूचित मंच राजकुमार राव, विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटेल, रमेश पटेल, जिलाध्यक्ष छात्र मंच जय सिंह पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।