स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर आज जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार वन स्टाफ सेंटर गोरा बाजार जिला अस्पताल परिसर गाजीपुर में संविधान दिवस व दहेज प्रतिषेध दिवस मनाया गया जिसमें समाज की दहेज प्रथा को खत्म करने महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा महिलाओं को प्रेरित किया गया साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे आर्थिक स्थिति से कमजोर लाभार्थियों के लिए सामूहिक विवाह योजना व विवाह अनुदान योजना के विषय में बताया गया उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने वह अपने अधिकारों के हनन होने पर निडरता पूर्वक आवाज उठाने के विषय में बताया गया साथ ही वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा वन स्टाप सेंटर के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती गीता श्रीवास्तव द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं के विषय में बताते हुए महिलाओं और बच्चियों को उसका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर ,बाल संरक्षण इकाई , व चाइल्ड लाइन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।