स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आज भटकौली व मझगावा में ईट भट्टे पर थाना गगहा क्षेत्र में दबिश दी गई। दविश के दौरान लगभग 10 लीटर कच्ची शराब, 300 किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। मौके पर ही सभी सामान को नष्ट कर दिया गया।आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि इन इलाकों में अवैध शराब बनाई जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आबकारी विभाग व गगहा पुलिस के संयुक्त अभियान से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।आबकारी निरीक्षक पूनकेश सिंह ने बताया विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।