Home » गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच में ए.पी.आर.सी – ग्रीन 133 रनों से विजयी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच में ए.पी.आर.सी – ग्रीन 133 रनों से विजयी

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर विगत 09 नवम्बर 2024 से चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट में आज का मैच ए.पी.आर.सी – ग्रीन और यंग स्टार सीनियर के बीच खेला गया| मैच के पूर्व मुख्य अतिथि जीडीसीए के सचिव डॉक्टर यू सी राय ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया| मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया| आज के मैच में ए.पी.आर.सी – ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.पी.आर.सी – ग्रीन की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में पीयूष कुशवाहा के 134(121 गेंद पर) और अनिवेश यादव के 24 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनायीं| यंग स्टार सीनियर के तरफ से ज्ञानेश्वर शर्मा और आशुतोष पाण्डेय ने 2- 2 विकेट लिया| 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार सीनियर की टीम मैच के 27वें ओवर में 109 रन बनाकर आलआउट हो गयी| यंग स्टार सीनियर के तरफ से अजय यादव ने 21 तथा कृष्णा यादव ने 20 रन बनाया| ए.पी.आर.सी – ग्रीन के तरफ से यश यादव और अजित कुमार 3-3 विकेट लेते हुए 133 रनों से मैच जीत लिया| आज के मैच में स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने अंपायर तथा कुशाग्र, आयुष और सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संजय राय, मो० आरिफ, अजय सर्राफ आदि पदाधिकारियों के अतिरिक्त ज्ञानशील त्रिपाठी सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल, समीर राय, संतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text