Home » लूर्वस कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कालेज, गाजीपुर अपना 75वीं वार्षिकोत्सव डायमण्ड जुबली के रुप में सम्पन्न किया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

लूर्वस कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कालेज, गाजीपुर अपना 75वीं वार्षिकोत्सव डायमण्ड जुबली के रुप में सम्पन्न किया

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर  आज दिनांक 25 नवंम्बर 2024 को लूर्वस कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कालेज, गाजीपुर अपना 75वीं वार्षिकोत्सव डायमण्ड जुबली के रुप में सम्पन्न किया कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, वाराणसी धर्मप्रान्त के प्रमुख विशप युजिन जोसेफ, सि० श्रुति एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीपप्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदया का सम्मान एवं स्वागत प्रधानाचार्या द्वारा अंगवस्त्रम एवं पौधा प्रदान कर किया गया। प्रधानाचार्या ने अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत एवं एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रामो की  प्रस्तुति का प्रदर्शन किया जो सराहनीय रहा। कार्यक्रम के रुप में छात्राओं ने एक शुरुवात, प्रार्थना एवं स्वागत नृत्य, माँ का नमन, अभ्युदय थिम सॉन्ग, योग ध्यान, प्रकृति स्यन्दन, भोजपुरी नृत्य, कथक कवाली, एन०सी०सी०, गाइड एवं ताइकान्डो का प्रदर्शन, सोशल मीडिआ के प्रति जागरुकता, अनेकता में एकता, बॉलीवुड डांस एवं उत्सव डांस का भव्य प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  ने अपने संदेश में छात्राओं के प्रदर्शन का भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विद्यालय परिवार को बधाई दिया। विशप स्वामी ने अपने संदेश में विद्यालय के प्रति अपना प्यार दर्शाते हुए यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के सुन्दर प्रयास की सराहना किया तथा सुन्दर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान किया। अन्त में प्रधानाचार्या सि० अल्फोंसा द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञयापित किया। इस अवसर पर अभिभावकगण, शुभचिन्तकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text