रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर ,कासिमाबाद ,अखिल भारतीय ओबीसी महा सभा कासिमाबाद गाज़ीपुर राजकीय कृषि भवन के पास विशुनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह पाल ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राजू कुशवाहा को माला पहनाकर स्वागत किया ,मुख्य अतिथि ने कहा कि ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है,हमारी जनसंख्या के आधार पर हमें हमारा अधिकार हमे नहीं मिला , तथागत बुद्ध के बताए गए अष्टांगिक मार्ग से ही विश्व में शांति स्थापित होगी । गौतम बुद्ध, जिन्हें सिद्धार्थ गौतम, शाक्यमुनि या केवल बुद्ध के नाम से भी जाना जाता है, जिनकी शिक्षाओं ने बौद्ध धर्म के विकास का आधार बनाया। बुद्ध एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है जागृत या प्रबुद्ध।
बुद्ध ने दुनिया को नैतिकता, ध्यान और ज्ञान का अभ्यास करके आत्मज्ञान का मार्ग सिखाया। उनके कुछ उद्धरणों को पढ़कर उनके और उनकी मान्यताओं के बारे में अधिक जानें, जो आपको जीवन के सभी पहलुओं में प्रेरित, उत्थान और प्रोत्साहित कर सकते हैं। सावित्री बाई फूले ने समाज की महिलाओं को पढ़ने के लिए पहला विद्यालय खुलवाया उन्हें भी तमाम यातनाएं झेलनी पड़ी , यहां तक कि उनके ऊपर कीचड़ भी उछाला गया ,तब जाकर महिलाओं को उनका अधिकार मिला ।हम सब के पूजनीय हमारे महा पुरुष है ।जिन्होंने हम सबके लिए अधिकार की लड़ाई लड़ी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षा यशपाल सिंह लोधी ,प्रदेश अध्यक्ष,रामबचन राजभर ,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ,अनिल कुमार भारती ,विभा पाल,अशोक कुमार मौर्य प्रदेश सचिव , रामकेश पटेल , राजकुमार मौर्य,मंच का संचालन राम ध्यान कुशवाहा ने किया