Home » गाजीपुर यातायात प्रभारी के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी:
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर यातायात प्रभारी के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी:

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। शहर में इन दिनों विवाह के शुभ मुहूर्त होने के कारण लगातार शहर की सड़कों पर बरातों से जाम लग रहा है। बरातों की सड़कों पर भूतियांताड़ से लेकर रौजा तक लगने वाले जाम से आम राहगीर खुद को परेशानी से नहीं बचा पा रहे हैं। आपको बता दे की नो एंट्री खुलने के बाद शहर के अन्दर बड़ी गाड़ियों का आगमन शुरू हो जाता है। और विवाह के शुभ मुहूर्त होने के कारण शहर में बने मैरिज हॉल की वजह से सड़कों पर बरातों से जाम लग रहा है। यातायात पुलिस की ओर से जब एक तरफ से वाहन रोक दिए जाते हैं तो एक साइड खाली हो जाती है। इसी समय जगह खाली देख रौंग साइड से वाहन चालक अपने वाहनों को लगा देते हैं, जिस कारण जाम लग जाता है। जैसे ही दूसरी साइड के वाहन आते तो उनके निलने की लिए जगह नहीं बचती। ऐसे में पुलिस को वाहनों को इधर से उधर कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। 22 नवंबर 2024 रात 10:00 बजे भूतिहियाताड़ से लेकर रौजा तक जाम में फंसे लोगों ने गाजीपुर यातायात प्रभारी को जाम लगने की सूचना दिया सूचना मिलने यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे और लगे भीषण जाम को बहुत मशक्कत से छुड़ाया।
जिले के यातायात मनीष त्रिपाठी नए नियमों या सुरक्षा दिशा-निर्देशों के बारे में लोगों को शिक्षित करने अहम भूमिका निभाते हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text