Home » ट्रेनर्स ट्रेनिंग और टैलेंट व सर्च कंपटीशन में एम जे आर पी पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा पुरे गाजीपुर में हर्ष का माहौल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ट्रेनर्स ट्रेनिंग और टैलेंट व सर्च कंपटीशन में एम जे आर पी पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा पुरे गाजीपुर में हर्ष का माहौल

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।सी0बी0एस0ई0 , इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटिरेट ट्रेनिंग एण्ड मैनेजमेंट और डिपार्टमेण्ट ऑफ पर्सनेल एण्ड ट्रेनिंग के द्वारा दो दिवसीय ट्रेनर्स की ट्रेनिंग का कार्यक्रम जी0डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर में आयोजित किया गया जो कि 16-17 नवंबर 2024 तक चला। जिसमें सी0बी0एस0ई0 द्वारा महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर से पवनेश कुमार पी0जी0टी0 ;गणितद्ध को सब्जेक्ट एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन के रूप में चयनित किया गया। वहीं दूसरी तरफ सेंटर फाॅर एजूकेशनल डेवलपमेन्ट एण्ड रिसर्च संस्था , पुणे, महाराष्ट्र के द्वारा पूरे भारत में नेशनल टैलन्ट सर्च कंपटीशन 2024-25 विगत सितम्बर माह में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता मेें एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के कई विद्यार्थी नेशनल लेवल ‘कलारंग अवार्ड’ के लिए चयनित हुए हैं। इन चयनित विद्यार्थियों में अर्थव गुप्ता कक्षा – यू. के.जी ( पेंटिंग ), अनूप यादव कक्षा प्रथम ( पेंटिंग ), अर्पित यादव कक्षा द्वितीय ( रंगोली) , अदिती यादव कक्षा तृतीय (हैण्डराइटिंग), अक्षरा शाक्य कक्षा चतुर्थ ( पेंटिंग ), वंशिका पाल कक्षा चतुर्थ (हैण्डराइटिंग), अवंतिका कुशवाहा कक्षा पाँच ( रंगोली), कृतिका चैरसिया कक्षा छः (हैण्डराइटिंग), सदफ राना कक्षा सात (पेंटिंग), अदिती प्रजापति कक्षा सात (ड्राइंग एण्ड पेंटिंग), अदित्य कुशवाहा कक्षा आठ (पेंटिंग), खुशी यादव कक्षा आठ (हैण्डराइटिंग), मसीरा सबा कक्षा नौ (पेंटिंग), निधि वास्वा कक्षा नौ (हैण्डराइटिंग), अल्पना कुशवाहा कक्षा नौ (ड्राइंग एण्ड पेंटिंग), रश्मि चैरसिया कक्षा दस (रंगोली), व किट्टू कुमारी कक्षा दस (हैण्डराइटिंग) ने अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल विजेता घोषित हुए। इस सेन्टर फाॅर एजुकेशनल डेवलपमेन्ट एण्ड रिसर्च संस्था, पुणे महाराष्ट्र की तरफ से इन सभी विजेता प्रतिभागियों को ‘कलारंग अवार्ड’ का गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। गाजीपुर के इस विद्यालय का उम्दा प्रदर्शन करने पर सेन्टर फाॅर एजूकेशनल डेवलपमेन्ट एण्ड रिसर्च संस्था पुणे महाराष्ट्र ने एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा को ‘कला भूषण अवार्ड’ व इस विद्यालय के कला शिक्षक डाॅ0 राजीव कुमार गुप्ता को ‘कला गौरव अवार्ड’ की ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इन सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रंधक राजेश कुशवाहा ने ‘कलारंग अवार्ड’ का गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए इन सभी विजेताओं को ढे़रों बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पवनेश कुमार पी0जी0टी0, गणित को सब्जेक्ट एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन के रूप में चयनित होने पर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे गाजीपुर में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श राकेश पाण्डेय , दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा, हरि कुशवाहा, सरस्वती सिंह , अनुपमा वर्मा, दीपक कुमार, संजीव अग्रहरी, सुरेश प्रसाद चैरसिया व समस्त शिक्षकगण , छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text