Home » बीईओ कार्यालय के सहायक लेखाकार बीईओ के नाम पर शिक्षक से दस हजार घूस लेते हुए: एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बीईओ कार्यालय के सहायक लेखाकार बीईओ के नाम पर शिक्षक से दस हजार घूस लेते हुए: एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर । जिले में एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने सैदपुर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय से एक सहायक लेखाकार को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम लेखाकार को लेकर सैदपुर कोतवाली पहुंची। जहां आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। गाजीपुर जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौली गांव निवासी सुजीत कुमार शर्मा खंड शिक्षा कार्यालय सैदपुर में संविदा पर सहायक लेखाकार के रूप में कार्यरत है। जिसे गुरुवार को एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने सहायक अध्यापक यशवंत कुमार सिंह से ₹10 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंची है। जहां घूस लेने वाले सहायक लेखाकार पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। अध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी ने 28 अक्टूबर को किया था अब्सेंट- मामले में पीड़ित सहायक अध्यापक ने बताया कि वह सैदपुर के मलिकपुर गांव का निवासी है। वर्तमान में वह ककरही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत है। कहा कि बीते 28 अक्टूबर को मैं विभागीय कार्य से विद्यालय में सूचना देकर बाहर गया हुआ था। इसी दौरान विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय पहुंचे और उन्होंने मुझे अब्सेंट कर दिया।
प्रेजेंट करने के बदले लेखाकार ने एबीएसए के नाम पर मांगा था 10 हजार रुपए की घूस-
जानकारी होने पर मैं खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचा, तो वहां मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक लेखाकार) सुजीत शर्मा ने मुझसे खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर प्रेजेंट कर देने के बदले ₹10 हजार की मांग किया। मेरे यह कहने के बावजूद कि मैं विभागीय कार्य से ही बाहर गया था, वह बिना पैसों के मुझे प्रेजेंट करने को तैयार नहीं था। अंत में जब वह नहीं माना, तो मैने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग वाराणसी से कर दी। जिसके फलस्वरुप आज एंटी करप्शन टीम वाराणसी द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार शर्मा को ₹10 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
सैदपुर कोतवाली में चल रही है विधिक करवाई-
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले के संबंध में सैदपुर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, अश्वनी पांडे, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, चंदन उपाध्याय, विनय यादव आदि शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text