Home » मां कवलपति हॉस्पिटल में माइक्रोस्कोप विधि से हुआ ग्रंथि का सफल ऑपरेशन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मां कवलपति हॉस्पिटल में माइक्रोस्कोप विधि से हुआ ग्रंथि का सफल ऑपरेशन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। शहर के शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल मां कवलपति हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक डॉक्टर डी गुप्ता एवं एवं उनके साथ पांच सदस्य टीम की देखरेख में माइक्रोस्कोप विधि से ग्रंथि का सफल ऑपरेशन किया गया।
हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ बीती सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल पर ताहिरा बानो पत्नी कमालुद्दीन निवासी बड़सरा जिसके गले में थायराइड की ग्रंथि बढ़ गई थी। और प्रारंभिक जांच में कैंसर होने की संभावना थी इसलिए मरीज को हेमिथाराइड डेक्टमी की सलाह दी गई। और ग्रंथि का ऑपरेशन किया गया यह ऑपरेशन माइक्रोस्कोप विधि से किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में मरीज के आवाज के बदलने का खतरा बना रहता है। इसलिए माइक्रोस्कोप विधि से ऑपरेशन किया गया इस विधि से ऑपरेशन करने पर आवाज बदलने की संभावनाएं कम रहती है। उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह का ऑपरेशन निजी अस्पताल में पहला है और यह करीब दो से ढाई घंटे में पूर्ण हुआ।
उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन डॉक्टर डी गुप्ता जो ईएनटी सर्जन है उनकी देखरेख में पांच डॉक्टर की टीम के द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text