स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट संवाददाता
वाराणसी
चोलापुर गोला कथा के दूसरे दिन शिवजी ने माता पार्वती को राम कथा सुनाते हुए कहा की जो राम कथा सुन लेता है उसको मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है व्यास जी ने बताया की सनत कुमारन को विष्णु लोक में जाने से उनके द्वारपाल जय विजय ने रोक दिया जिस पर सनत कुमारन ने तीन जन्मो तक राक्षस होने का श्राप दे दिया और वही द्वारपाल रावण और कुंभकरण के रूप में जन्म लिए और अत्याचार करना शुरू कर दिया अत्याचार इतना बढ़ गया कि भगवान विष्णु को स्वयं राम के रूप में मृत्यु लोक पर जन्म लेना पड़ा धर्म की रक्षा के लिए
मानस प्रचार एवं जानोत्थान समिति के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह (बच्चा सिंह) के द्वारा समिति के सदस्यों के साथ रामायण जी का पूजन और व्यास जी का पूजन करके कथा शुरू कराई गई कथा में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह महेंद्र नारायण सिंह अशोक सिंह अनिल सेठ त्रिभुवन चौबे विजय सिंह बालाजी राय डॉ श्याम प्रताप सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे