Home » साथीपुर गांव में दो दिवसीय डे नाइट महिला कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

साथीपुर गांव में दो दिवसीय डे नाइट महिला कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर के वीरों की धरती साथीपुर गांव में दो दिवसीय डे नाइट महिला कबड्डी प्रतियोगिता (PEFI) उत्तर प्रदेश (भारत सरकार में युवा और खेल मंत्रालय दिल्ली )शिवा क्लब राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता साथीपुर द्वारा कराया गया इस इस प्रोग्राम में पटना इलाहाबाद बनारस आजमगढ़ गाजीपुर मऊ कई राज्यों से महिला कबड्डी टीम ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पर गाजीपुर के डीएसपी सुशील पांडे तथा बलवीर सिंह संकटा प्रसाद मिश्रा मारकंडे प्रसाद गुप्ता विवेकानंद पांडे रमेश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी खिलाड़ियों ने अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया फाइनल मैच पटना वर्सेस बनारस के बीच एक रोमांचक मैच हुई प्रथम प्राइस ₹15000 द्वितीय प्राइस ₹10000 और तीसरे स्थान पर 5000 और चौथे स्थान पर आई टीम को भी ₹5000 दिए गए साथ में ही सभी को रमेश सिंह के माध्यम और बलवीर सिंह के माध्यम से सर्टिफिकेट भी दिया गया जिसका सीधा प्रसारण और कंट्री सुशील तिवारी और सुनील यादव के माध्यम से हुआ पूरे मैच पूरी तरह रोमांचक रही और दर्शकों के भीड़ तालिया से गुजरती रहे इस कार्यक्रम को सफल करने में साथीपुर के लोगों तथा अध्यक्ष शैलेश कुमार सोनू सिंह अनिल सिंह बृजेश कुमार तथा सभी कार्यकर्ता ने मिलकर इस आयोजन मंडल को इतने भव्य आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text