स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो चीफ रितेश कुमार
वाराणसी विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरथौली कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना वाराणसी टीम द्वारा सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष के ऊपर) का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशाल शिविर का आयोजन आज 10-11-2024 दिन रविवार ग्राम सभा – गरथौली, धौरहरा, विकास खण्ड – चोलापुर, वाराणसी में किया गया था जिसमें वाराणसी की आयुष्मान ईकाई के नवेन्द्र कुमार सिंह (DISM आयुष्मान भारत) के निर्देशन में पूर्व आयुष्मान मित्र रजत सिंह, सी. एस. सी. संचालक बृजेश कुमार मिश्रा एवं विकास मिश्रा के स्वैच्छिक सहयोग से कुल 70 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। शिविर का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी गनेश सिंह एवं शशि प्रकाश सिंह अजगरा विधानसभा अध्यक्ष के साथ कई करणी सैनिक उपस्थित थे। सहयोगी पंचायत सहायक आकाश यादव, नीलेश यादव, अनिल यादव, प्रद्युम्न चौबे, ओंकार चौबे ANM संगीता देवी आशा संगिनी प्रेमलता किरन आशा गुड़िया देवी रीता दोहरे रीता मौर्या मंमता देवी