Home » _पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
Responsive Ad Your Ad Alt Text

_पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाज़ीपुर। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।जखनिया कस्बे में स्थित राज अलंकार मंदिर की आभूषण की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान से सारे गहने साफ कर दिए कस्बे में अजीत कुमार वर्मा बल्लू सेठ की आभूषण की दुकान एचडीएफसी बैंक के ठीक सामने है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने सटर तोड़कर अंदर रखें 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहने चोरी कर लिए सुबह टूटा शटर देख लोगों ने व्यवसायी को सूचना दी कस्बे में चोरी की बात सुन सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने चोरी की सूचना एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को दी चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा तारावती यादव व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा बलराम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया व्यापारियों का कहना है कि जहां चोरी हुई है ठीक उसके सामने एचडीएफसी बैंक यूनियन बैंक है फिर भी हौसला बुलंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया यह पुलिस की निष्क्रियता है अगर पुलिस गस्त करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती इस चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है‌। चोरी की घटनाएं जहां एक ओर थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं पुलिस भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text