Home » नीना थापा के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अभिषेक यादव ने झारखंड अंडर -23 टीम में किया डेब्यू
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नीना थापा के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अभिषेक यादव ने झारखंड अंडर -23 टीम में किया डेब्यू

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर हॉक स्पोर्ट्स और नीना थापा क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अभिषेक यादव का डेब्यू ( झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन अंडर- 23 टीम ) में हुआ है। जो बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी ( अंडर – 23 मेन्स ) में ( बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन अंडर – 23 टीम ) के अगेंस्ट किया है जो पहली पारी में चार विकेट लिए हैं। अभिषेक यादव इससे पहले झारखंड अंडर 19 टीम के पिछले 4 साल से लगातार सदस्य रह चुके हैं जो उनके बेहतर प्रदर्शन से उनको झारखंड अंडर 23 टीम में चयन किया गया है। वह झारखंड अंडर 16 टीम ( 2017 – 2018 ) में रहते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट 9 मैचों में 46 विकेट लेने वाले भारत में पहले खिलाड़ी बने थे,उनको इस प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई द्वारा आयोजित जगमोहन डालमिया अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैंअभिषेक यादव पिछले 4 वर्ष से अच्छे प्रदर्शन से नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भी प्रशिक्षण लेने का मौका मिल रहा है वह 2022 में इंडिया अंडर 19 कैंप के सदस्य भी रह चुके हैं। हॉक स्पोर्ट्स और नीना थापा क्रिकेट एकेडमी के उभरते हुए खिलाड़ी अभिषेक यादव को इस उपलब्धि के लिए नीना थापा इंटर कॉलेज कि प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव और प्रबंध समिति सदस्य रामायण श्रीवास्तव ने बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।अभिषेक यादव के कोच प्रभात गौंड ने बताया कि अभिषेक यादव के अंदर बहुत ही बड़ी स्किल है जो अपनी फोकस और मेहनत से दिन प्रतिदिन मेहनत करके एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अभिषेक यादव के इस उपलब्धि से हॉक स्पोर्ट्स और नीना थापा क्रिकेट एकेडमी के जूनियर खिलाड़ियों को भी उत्साह और प्रेरणा मिल रहा हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text