Home » उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

स्वतंत्र पत्रकार विजन
रितेश कुमार

चौबेपुर/वाराणसी लोक आस्था सूर्याेपासना का चार दिवसीय महापर्व वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को संपन्न हो गया। सुबह व्रतियों तथा श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न छठ घाटों,तालाबों , पोखरों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व को लेकर संपूर्ण शहर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। शहर व गांवों में चारों तरफ छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। स्थानीय छठ घाटो में मनोरम दृश्य देखने को मिला। जहां लोगों ने खुले जल में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। कई लोगाें ने घर के छत पर पूजा किया और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। कई स्थानों पर भगवान भास्कर की मूर्ति भी स्थापित किया गया था।
श्रद्धालु प्रात:काल से ही घाटों की ओर डाला के साथ रवाना हो गए। सूर्य की लालिमा देखते ही व्रती एवं श्रद्धालुओं के चेहरे पर प्रसन्नता झलकने लगी। इससे पूर्व व्रती तथा श्रद्धालु ने घंटों भगवान सूर्य के उगने का इंतजार जल में खड़े होकर किया। व्रती के जल से निकलने के बाद लोगों ने उनके पांव छुए। आशिष प्राप्त किया।

इस दौरान व्रतियों ने पुरूषों को टीका लगाया तथा महिलाओं की मांग में सिंदूर दिया तथा उनके सुहाग की दीघार्यु होने की प्रार्थना की। अर्घ्य देने के बाद लोगों में प्रसाद प्राप्त करने की होड़ लग गई। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्रती से आशीष लिया। छठ पूजा को लेकर क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी। प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देती हुई आंचल ,अंजू,सीता, लक्ष्मी, संजू, रिया समेत सभी महिलाओं ने कहा की आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर विश्व मंगल की कामना, भगवान भुवनभास्कर हम सभी के जीवन को अपने प्रकाश से सर्वदा आलोकित करें, यही प्रार्थना है। वहीं प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का तत्परता से प्रबंधन किया गया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text