Home » छठ घाट पर उमड़ा जनसैलाब, व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य का किया पूजा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

छठ घाट पर उमड़ा जनसैलाब, व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य का किया पूजा

करमैनी घाट समेत विभिन्न घाटों पर मेले जैसा माहौल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुनील अग्रहरि

मेंहदावल,संत कबीर नगर।
लोक आस्था के पावन पर्व छठ पर घाटों का नजारा कुछ अलग अलग सा दिखता हैं।जहां पर व्रती महिलाओं द्वारा छठ मैया का निर्जल व्रत किया जाता हैं। छठ पर्व यूपी बिहार के लोगो के लिए बहुत बड़ा त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं।उत्तर भारतीयों में छठ त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता हैं। नगर पंचायत केअंतर्गत ठाकुर द्वारा राम जानकी घाट,बाबा कुबेरनाथ घाट,बाबा पंचमुखी घाट,गंगा सागर घाट समेत विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं द्वारा नंगे पांव,भजन कीर्तन करते हुए माथे पर फलों से सजे डलिया,सूप लिए घाट पर पहुंच कर डूबते सूर्य का पूजा अर्चन किया गया। करमैनी घाट का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला जहां व्रती महिलाओं द्वारा परस्पर एक दूसरे का सहयोग करते हुए भगवान भाष्कर का पूजा किया गया।
छठ मैया की प्रतिमा का लोगो ने किया दर्शन पूजन
ठाकुर द्वारा स्थित श्री राम जानकी मंदिर घाट पर विगत वर्षों से छठ मैया की प्रतिमा को भी बैठाया जाता हैं जिसको देखने के लिए छठ व्रती महिलाओं के साथ ही साथ दूर दराज से भक्तजन पूजा अर्चन के लिए पहुंचते हैं।इस दौरान छठ घाट पर अमरनाथ अग्रहरी,अश्मित अग्रहरी,दिवाकर सिंह,रवि रावत सभासद प्रतिनिधि,आलोक बर्नवाल,वीरेंद्र जायसवाल,शिवनाथ,बबलू, सतीश ग्राम प्रधान करमैनी शंकर सहाय ग्राम प्रधान बनकसिया धर्मेंद्र यादव शिव पूजन संजय सिंह आलोक पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text