स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैया चट्टी पर बदमाशों ने युवक धर्मेंद्र बिंद गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत दिल्ली से सीधे पीड़ित के घर पहुंची।उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली और हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।
पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर हालत में न्याय मिलेगा. मौके पर ही डा. संगीता बलवंत ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी लेते हुए गम्भीरता से छानबीन करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की बात कही।
राज्यसभा सांसद ने पीड़ित परिवार से कहा की उत्तर प्रदेश में योगी बाबा की सरकार है. किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।