Home » रुदौली के विधायक की पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की 14 वीं पुण्यतिथि पर लगा स्वास्थ्य शिविर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

रुदौली के विधायक की पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की 14 वीं पुण्यतिथि पर लगा स्वास्थ्य शिविर

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
अयोध्या।
रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की स्वर्गीया पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती यादव की 14 वीं पुण्यतिथि बुधवार को घटौली स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाई गई। इस मौके पर नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया, साथ ही जरूरत मंदों को कंबल व वस्त्र वितरित किए गए। क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा कर लोगों ने उन्हें याद किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर लगाए गए नेत्र शिविर में सैकड़ो लोगों ने परीक्षण कराकर चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की। लोगों को चश्मे भी दिए गए‌। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने जरूरतमंदों को कंबल व वस्त्र भी वितरित किया। श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत आयोजित भोज में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वर्गीय मालती यादव अमानीगंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य थी। वे बेहद मिलनसार और खुश मिजाज थी क्षेत्र के लोग आज भी उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते है। थोड़े ही समय की राजनीति में उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी जिससे लोग उनका आज भीq गुणगान करते हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रताप यादव, विधायक पुत्र आदर्श चन्द्र यादव, आलोक चन्द्र यादव सहित परिवार के लोगों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में कामाख्या धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत सिंह, भवानी फेर मिश्र, शीतला बाजपेई, बंशीधर द्विवेदी, विजय कुमार उपाध्याय, बब्बन शुक्ला, राम अवध यादव, शंभू सिंह, राजेश सिंह, तेज तिवारी, सियाराम रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जय हिंद सिंह, अमर कुमार राही, सदानंद यादव सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text