सेफ सोसायटी और देसाई फाउंडेशन के तत्वावधान में देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र में किया गया आयोजन
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गिरीश नारायन शर्मा
देवरिया, रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्वरीजी खरग में मंगलवार को सेफ सोसायटी और देसाई फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉक्टर सिराज अहमद ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में कसरत को जरूर शामिल करें। ज्यादा तेल और मसाले वाले भोजन से परहेज करें। यदि रोज बुखार हो रहा है तो खून की जांच जरूर कराएं। बीपी और शुगर की जांच भी समय समय पर कराते रहें। अपनी दिनचर्या नियमित रखें, देर रात तक मोबाइल पर खुद को व्यस्त न रखें। उन्होंने 204 लोगों की जांच की। सभी लोगों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।शिविर में काफी संख्या में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सेफ सोसायटी के कोऑर्डिनेटर मनोज श्रीवास्तव,सरफराज अहमद,प्रोग्राम executive शान्ति कुमारी,अवंतिका सिंह, मनोज सिंह, अजित सिंह आदि मौजूद रहे।