Home » जिला कांग्रेस कमेटी ने वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित स्टेडियम डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम परिवर्तित किये जाने के विरोध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिला कांग्रेस कमेटी ने वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित स्टेडियम डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम परिवर्तित किये जाने के विरोध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित स्टेडियम डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम परिवर्तित किये जाने के विरोध में पुनः नाम बहाली को लेकर सरकार विरोधी नारे के साथ पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी शिवम को सौंपा। इस दौरान प्रदेश सचिव-प्रभारी, जनपद बस्ती दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहें।जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स स्टेडियम डा0 सम्पूर्णानन्द का नाम हटा दिया जाना शर्मनाक है डा0 सम्पूर्णानन्द जी बनारस के लोकप्रिय मनीषी राजनेता एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। इनके नाम को बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करना घृणित कार्य है जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है। नाम बदलना बनारस के लोगो के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। परिवर्तन किये गये स्टेडियम के नाम को पुनः डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम बहाल किया जाये। नाम बहाल न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।कार्यक्रम में सर्वश्री उपाध्यक्ष तौकीर आलम, देवेन्द्र निषाद धनुष, अवधेशमणि त्रिपाठी, सतेन्द्र निषाद, सूरज यादव, निर्मला गुप्ता, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अभयनन्द द्विवेदी, राजकुमार यादव, सौरभ पालीवाल सिंह, अशोक निषाद, मोहम्मद इरफान, रामनगीना साहनी, निर्मला वर्मा, कमल श्रीवास्तव, दानपाल सिंह, पंकज पासवान, मोहम्मद अफजल खान आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।दिलीप कुमार निषाद प्रमुख प्रवक्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text