स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
चंदौली जिले के चहनियां इलाके के लोगों को बनारस से सीधे जोड़ने वाले टांडाकला कैथी गंगा नदी के बीच लगने वाले पीपा के प्लाटून पूल का निर्माण शुरू हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि देव दीपावली तक प्लाटून पीपा पुल जोड़ने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
देव दीपावली तक इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस पुल को बनाने की पहल शुरू की गयी है। चंदौली के टांडाकला व वाराणसी के कैथी के बीच गंगा नदी पर पीपा का प्लाटून पूल लगा था। जो प्रतिवर्ष बाढ़ के मद्देनज़र 15 जून को हटा दिया जाता है। लेकिन इस वर्ष उसको लगाने में विभागीय लोगों द्वारा जल्द से जल्द लगाने के लिए जोर दिया गया है। क्योंकि लोगों को पांच मिनट की दूरी घंटों में तय करनी पड़ती है। इसको लेकर समय से आवागमन शुरू हो जिससे टांडा समेत आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष भी देरी से प्लाटून पूल का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। अब लोगों को उम्मीद जगी है कि लोक निर्माण विभाग इसके निर्माण में तेजी दिखाएगा और लोगों के आवागमन के लिए छठ पूजा तक इसको जरूर तैयार कर लेगा।