Home » आईटीएम में इंजीनियरिंग संकाय द्वारा आयोजित ड्रोन के रचना और विकास कार्यशाला का समापन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आईटीएम में इंजीनियरिंग संकाय द्वारा आयोजित ड्रोन के रचना और विकास कार्यशाला का समापन

दो दिवसीय ड्रोन तकनीकी पर कार्यशाला छात्रों ने बारीकियों को परखा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

महाराजगंज आईटीएम में इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों के लिए दो दिवसीय ड्रोन तकनीकी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में में छात्रों को ड्रोन की तकनीकी तथा उसके बारीकियों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक पायनियर इन्फोटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पियूष मिश्रा ने अपने ज्ञान तथा कौशल से छात्रों अंदर तकनीकी ज्ञान के प्रति उत्साहित किया । ड्रोन को छात्रों द्वारा डिजाइन कराकर आईटीएम के प्रांगण में इसका सफल परीक्षण भी किया गया । इस कार्यशाला के मुख्य संरक्षक आईटीएम के निदेशक डॉ सैय्यद सालिम सईद, कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार, कन्वेनर श्याम सुंदर गुप्ता, उपनिदेशक डी के सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र,उपनेश कुमार,आनन्दिता सिंह,विशेष रूप से उपस्थित रहे। आईटीएम के निदेशक डॉ सैय्यद सालिम सईद ने बताया कि हमारे चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव सर द्वारा का हमेशा यह प्रयास रहता है कि हमारे छात्र सभी तरह के विधाओं मे महारथ हासिल करें । इसी उद्देश्य के लिए इस कार्यशाला का आयोंजन किया गया है । बच्चों ने भी इस विधा की जानकारी तकनीकी सलाहकार और प्रशिक्षक से प्राप्त की ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text