स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
विकासक्षेत्र निघासन के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एआरपी मधुरेश शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय बल्देव पुरवा में पहुँचकर सपोर्टिव सुपरविजन किया और शिक्षकों व बच्चों की कठिनाइयों को दूर किया।
एआरपी मधुरेश शुक्ला विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बल्देव पुरवा पहुंचे।उन्होंने शिक्षकों से संवाद स्थापित कर उनका मार्गदर्शन किया और निपुण लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को कहा।उन्होंने निपुण तालिका और शिक्षक डायरी का भी अवलोकन किया और निपुण लक्ष्य ऐप पर सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से प्रतिदिन आकलन करने को कहा।इसके बाद वह सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से रूबरू हुए।उन्होंने बच्चों का शैक्षिक स्तर जाना और उनकी विषयगत कठिनाईयों को दूर किया।उन्होंने बच्चों को रोज स्कूल आने और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया।इसके अलावा उन्होंने आगामी नवम्बर माह में प्रस्तावित नैट परीक्षा को लेकर भी बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए जरूरी टिप्स दिए।
इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।