स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
अयोध्या।
ट्रस्ट निस्वार्थ तीर्थ यात्रियों पंचकोशी एवं 14 कोसी परिक्रमार्थियों एवं निर्बल, निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों तथा गौ सेवा के रूप में यह ट्रस्ट आजीवन अन्नपूर्णा कुंभसुबह शाम एवं रहने की व्यवस्था एवं गौ सेवा के लि कार्य करेगी जो की जब-जब कुंभ मेले या महाकुंभ जहां-जहां होते हैं वहां पर यह ट्रस्ट निस्वार्थ निजी टेंट सिटी बसाकर एवं अन्नपूर्णा कराकर कार्य करती रहती है इसके अतिरिक्त यह समिति या ट्रस्ट हरिद्वार एवं अहमदाबाद गुजरात में गौ सेवा एवं अन्नपूर्णा के साथ आश्रम में रहने की व्यवस्था प्रदान करती चलीआ रही है। यह जानकारी समाजसेवी डा शी सिंह ने दी है।