स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने थाना राजघाट के ग्राम चकरा आयुअल में दबिश दी। इस दौरान 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर-1 और सेक्टर-2 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार के आदेश के अनुपालन में यह अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।