स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है. यह दिन छात्रों को यह बताता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना आवश्यक है. डॉ कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और मानते थे कि छात्रों में दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति है. वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी,विशेषकर मिसाइल विकास और अंतरिक्ष अनुसंधान में अपने काम के लिए जाने जाते थे, लेकिन उनमें युवाओं को पढ़ाने और प्रेरित करने का भी विशेष जुनून था.आज शिक्षा का निजिकरण होने के कारण गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला पाने में भाजपा सरकार पुरी तरह असफल हो गई है आज निजी विद्यालयों व अस्पतालों की मनमानी चरमोत्कर्ष पर है मुख्यमंत्री जी स्वयं अस्पताल व कई विद्यालयों के अगुवा है उन विद्यालयों में भी समय से फीस जमा न कर पाने वाले बच्चों को अनावश्यक परेशान किया जाता है जब मुख्यमंत्री जी स्वयं जिसके अगुवा हो और उन विद्यालयों की अराजकता रोकने में असफल हो तो बाकी निजी विद्यालयों व अस्पतालों में होने वाली अराजकता को कैसे रोक पायेंगे निजी विद्यालयों व अस्पतालों की सच्चाई जनता जान चुकी हैं इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी अवधेश यादव रजनीश यादव दयाशंकर निषाद बृजनाथ मौर्य संजय पहलवान रामजतन यादव देवेंद्र भूषण निषाद दुधनाथ मौर्य राजेंद्र यादव अखिलेश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई एहतेशाम खान हीरालाल यादव इमरान सुरेंद्र निषाद अजय कन्नौजिया अमरजीत यादव रामनिरंजन यादव घनश्याम राव सच्चिदानंद यादव सन्तोष यादव छोटेलाल राजभर सुमन पासवान कंचन श्रीवास्तव अलका तौफीक अहमद आफताब निजामी राम आशीष यादव राममिलन सिंह यादव चन्द्रभान प्रजापति धनंजय सिंह सैथवार अनूप यादव पप्पू यादव भृगुनाथ निषाद गोली यादव राम उग्रह यादव अहमद अनुपम च रविन्द्र अब्दुल शकील दुर्बल आदि मौजूद रहे