Home » रामलीला कमेटी ने प्रभु श्रीराम की आरती करने के लिए नही रोका रथ, पार्षद लाली गुप्ता और समर्थक नाराज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

रामलीला कमेटी ने प्रभु श्रीराम की आरती करने के लिए नही रोका रथ, पार्षद लाली गुप्ता और समर्थक नाराज

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर श्री श्री रामलीला कमेटी बर्ड घाट के रामलीला का 162 वा वर्ष कॉफी विवादों में रहा। रामलीला के 162 वें वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ कि बिजली विभाग ने रामलीला कमेटी की कुछ देर के लिए लाइट काट दी। रामलीला कमेटी के सदस्यों पर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं। श्री श्री रामलीला कमेटी बर्ड घाट और वार्ड संख्या 69 श्रीराम चौक की पार्षद और पार्षद पति के बीच विगत कुछ वर्षों से बहुत कुछ ठीक नहीं हो चल रहा है। इन्हीं सब विवादों के बीच 12 अक्टूबर 2024 को विजयदशमी के दिन जब प्रभु श्री राम रावण का वध करके वापस राघव मिलन चौक बसंतपुर पर दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने जाते हैं तो रास्ते भर प्रभु श्री राम के रथ पर पुष्प वर्षा की जाती है और जगह-जगह प्रभु श्री राम की आरती की जाती है। इसी क्रम में हांसूपुर स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष विगत कई वर्षों से यहां की जनता पार्षद के नेतृत्व में प्रभु श्री राम की आरती और पूजन अर्चन करती है। वार्ड संख्या 69 की पार्षद लाली गुप्ता राम भक्तो के साथ भगवान परशुराम के मंदिर के समक्ष प्रभु श्री राम के रथ के आने का इंतजार कर रही थी और लगभग दो घंटे के बाद जैसे ही प्रभु श्री राम का रथ परशुराम मंदिर के पास आया तो राम भक्तों ने रथ को रोकने को कहा लेकिन रामलीला कमेटी के सदस्य रथ को रोक नहीं और प्रभु श्री राम के रथ को आगे बढ़ाते गए। पार्षद लाली गुप्ता ने वार्ड की जनता के साथ रथ को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन रथ को रोक नहीं गया जिससे लाली गुप्ता और समर्थकों में काफी नाराजगी दिखी। पार्षद लाली गुप्ता ने कहा कि रामलीला कमेटी की साजिश की वजह से आज हम लोगों को प्रभु श्री राम की आरती से रोका गया और यह बहुत ही गलत है। प्रभु श्री राम पर सबके हैं। प्रत्येक राम भक्त को प्रभु श्री राम का पूजा करने का अधिकार है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text