स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। मनिहारी अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला के मंचन का सबसे महत्वपूर्ण अंश बाली तारा संबाद को देखने उमड़ी भीड़ ने सावित कर कलाकारों के दिव्य और अलौकिक अभिनय का सफल प्रयास है जिससे ट्रस्ट को दर्शकों द्वारा झूमकर पुरस्कार दिया जाता रहा। बाली तारा संबाद के अभिनय को करनें वालें पात्र इसे चूनौती से भरा मंचन समझते हैं जिसे पिछले के पूर्व के अभिनय कर्ताओं के मंचन से सुन्दर करने की चूनौती है। जिसे पिछे के स्टार कलाकार की जोडी स्व0 शिवबचन दुबे/ श्यामलाल पटवा, स्व0 विश्राम सिंह/कमालचन्द भट्ट,पंकज दुबे/अनिल दुबे, आदि कलाकारों की जोडी का बाली तारा के अभिनय का रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष बाली तारा के मंचन को बाली का अभिनय पंचम सिंह जो श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष है और तारा अशोक दुबे जो बाम्बे से आकर अपनें अभिनय को निष्ठा और लगन से करते हैं। आज के मंचन को देख श्रोताओं दर्शक दीर्घा में बैठी भीड़ पुरुष/महिलाओं की अपने स्थान से हीली नहीं और अन्त तक मंचन को देखती रहीं।
आज के मंचन में मुख्य रुप से अभिनय राजेश्वर सिंह, राम निखिल सिंह लक्ष्मण, पंचम सिंह बाली, अशोक दुबे तारा, संजय सिंह सुग्रीव, सीताराम सिंह हनुमान, कमाल चन्द भट्ट संवरी के अभिनय का बहुत ही सुन्दर मंचन हुआ। रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचम सिंह व मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल सभी के प्रति कृतज्ञता पूर्वक आभार प्रकट किया।