स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर – नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत के अंतर्गत 17 सितंबर से संचालित एक माह के अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 देश दीपक पाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण के उपरांत जब अपने गांव में जाएं तो आयुष्मान भारत, टीकाकरण, नशा निषेध, पोलियो, खांसी, निमोनिया, डायरिया आदि से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र द्वारा सदर हॉस्पिटल में एक नये प्रयोग के तहत स्वैच्छिक आधार पर किए जा रहे युवाओं के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर डॉ राजकुमार एडिशनल सी एम ओ ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि गांव में आज भी लोग गांवो में रोगों को छिपाने का प्रयास करते हैं जब डॉक्टर के पास जाते हैं तो काफी देर हो चुकी होती है। टीवी के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 2025 में टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना की है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर डॉ सुजीत मिश्रा ने टीकाकरण, मणि शंकर शुक्ला ने आकांक्षात्मक विकास खंडों में विशेष अभियान, रवि शंकर ने तनाव मुक्त जीवन जीने की कला एवं नशा निषेध के बारे में विस्तार से बताया। डॉ मनोज कुमार सिंह एसीएमओ, प्रवीण उपाध्याय यूएनडीपी उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने और अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा आनंद मिश्रा के सफल मार्गदर्शन में सीएमएस डॉक्टर राजेश सिंह, नोडल अधिकारी डॉक्टर यू बिगनेस तथा आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश वर्मा के सहयोग से गाजीपुर में यह योजना सफली भूत हो रही है। अंत में सभी के प्रति कालीचरण चौहान जिला युवा पुरस्कार विजेता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट एवं डायरी आदि वितरित किया गया।