स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर।आज सोमवार को मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेशानुसार व प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क अन्तर्गत ‘कन्या जन्मोत्सव ‘ कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सैदपुर गाजीपुर में किया गया। जिसमें 42 बच्चियों को बेबी किट तौलिया व मिठाई का वितरण किया गया व कन्या सुमंगला योजना मे इन बेटियो का फार्म भरवाने हेतु कहा गया तथा अन्य विभागीय योजनाओ के विषय में भी बताया गया । इस अवसर पर स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉo एस के सिंह , खंड विकास अधिकारी
धर्मेंद्र यादव , थाना सैदपुर से SI प्रताप नारायण यादव , हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर रेखा मधुकर , bpm शैलेंद्र श्रीवास्तव , ARO आरिशा , महिला कल्याण विभाग से प्रियंका प्रजापति केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, पैरा मेडिकल नर्स रुचि यादव , चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक संतोष सिंह , काउंसलर गौरव वर्मा , मल्टी टास्किंग स्टाफ , व अस्पताल के स्टाफ ,आशा , ANM आदि उपस्थित रहे।