स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ का जीर्णोध्वार हेतु नेह पूजन सुनिश्चित हुई। मौनी बाबा मठाधीश विशुद्धानन्द कि देखरेख में मौनी बाबा सेवा दल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय के पिता श्यामबिहारी पाण्डेय के कर कमलो द्वारा शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सबसे पहले हवन पूजा अर्चना किया गया।
इस मौके पर मौनी बाबा सेवा दल की कार्यकर्ताओं समेत सबुआ-चकिया पूर्व प्रधानपति मनोज पाण्डेय गुड्डु,सुआपुर के भूतपूर्व ग्राम प्रधान बिरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान कृष्णकुमार मुन्ना, वर्तमान प्रधानपति प्रकाश सोनकर,महेन्द्र सिंह डब्लू, रुस्तम अली,अमित सिंह अन्नू,कृष्णानंद सिंह, विवेक सिंह,भाष्कर दूबे,सियाराम यादव,रवि शर्मा, आप सभी सादर आमन्त्रित रहे।