Home » मुख्तार के वकील ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर मारपीट का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्तार के वकील ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर मारपीट का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाज़ीपुर। जिले में मुख्तार अंसारी के वकील रहे अधिवक्ता लियाकत अली ने अपने और अपने बेटे के ऊपर हमले की शिकायत थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर की है। एडवोकेट लियाकत अली ने इसका आरोप पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति और उनके सहयोगियों पर लगाते हुए बताया है कि उनका बेटा जो पेशे से वकील है, वह घर के बाहर गाड़ी में से सामान निकाल रहा था, तभी पड़ोस के कुछ लोग आए और कहे की गाड़ी हटा दो, हमें जाना है, तो मेरे बेटे ने कहा कि सामान हटा कर 2 मिनट में हटा दे रहे हैं, लेकिन इतने में वह गुस्सा होकर चला गया और उधर से 8-10 लोगों के साथ वापस आया और गाली गलौज करने लगा। आवाज सुनकर मैं भी बाहर गया तो उन लोगों ने मुझसे भी हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। सारी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं 112 नंबर पर डायल किया और बात न होने की दशा में फिर मैंने कोतवाल के सीयूजी नंबर पर कॉल करके उनसे शिकायत की और लिखित तहरीर भी दिया है। घटना के सबूत का सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास मौजूद है, जिसे मौके पर जांच के लिए आए सिपाहियों ने देखा भी है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text