स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ अथवा परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गाजीपुर ने घरेलू हिंसा,पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 656 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के क्रम में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में 475 मामलो में दोनों पक्षों में बात चीत व आपसी सुलह के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से मध्यस्ता कराते हुए दो दंपतियों तथा उनके परिवारों को बिखरने से बचाया जा चुका है। जब कि 21 मामलो में मध्यस्ता विफल होने के कारण अभियोग पंजीकृत कराया गया । शेष मामलों के निस्तारण के क्रम में प्रतिवादी को नोटिस जारी की गई है जिससे दोनों पक्षों के मध्य बात चीत के माध्यम से मध्यस्ता कराते हुए अथक प्रयास है कि उनके वैचारिक मत भेद को दूर करते हुए दाम्पत्य जीवन को बिखरने से बचाया जा सके ।