स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवतीपुर थाना के द्वारा उ0नि0 हरिश्चन्द्र राय मय हमराह के साथ न्यायालय जनपद गाजीपुर द्वारा थाना गहमर में न्यायालय से निर्गत वारण्ट के तामिला वारण्टी मुस्ताक खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम रेवतीपुर थाना रेवतीपुर को घर व मिलने वाले सम्भावित स्थानो पर दबिश देकर वारण्टी मुस्ताक खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम रेवतीपुर थाना रेवतीपुर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 हरिश्चन्द्र राय मय हमराह थाना रेवतीपुर शामिल रहे।