स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर 2 बजे चौकियां गांव से गोमांस के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए गो कसो के पास से 63 किलो गोमांस, 2 लोहे की बांकी, एक कुल्हाड़ी, 4 चाकू और गोकसी के प्रयोग में लाई जाने वाली 2 लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया है। पकड़े गए गोकसो में शामिल परवेज उर्फ बब्बल पुत्र स्व0 सलीम कुरैशी और उसकी पत्नी शबनम निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर उनके घर चौकियां से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।