स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नौली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि से लगाए गए झूले से बच्चों को व्यायाम करने को लेकर झूला लगाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने कहा की इन छोटे बदलाव से हम लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं, जिससे प्रेरित होकर बच्चे भी अपने आप को व्यायाम और कसरत से तंदुरुस्त बना सकते हैं। नवली गांव में लगाए गए झूले पंचायत भवन व नागा बाबा फील्ड,हाई स्कूल पर एक, एक झूला लगाया गया। एक झूले का कीमत चार लाख से अधिक का है। नौली गांव में झूला लगने से बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। व झूला बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।