स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समिति, जिला प्रबन्ध समिति, लोकल लेबल कमेटी, दिव्यांग बन्धु समिति और जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत कि गयी। बैठक में देश दीपक पाल मुख्य चिकित्साधिकारी, पारस नाथ यादव जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, राम नगीना यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिलीप पाण्डेय जिला कार्यकम अधिकारी, दिव्यांगों की अध्यक्ष सविता सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला प्रबन्ध समिति, लोकल लेबल कमेटी, दिव्यांग बन्धु समिति, जिला अनुश्रवण समिति और अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कि गयी। दिव्यांगजन से संबंधित विभिन्न विभागों को दिव्यांगजन सम्बन्धित आ रही समस्याओं जैसे दिव्याग प्रमाण पत्र (यू०डी०आई०डी०) जनरेट, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग शौचालय, आवास, लीगल गार्जियन शिप और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।