गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार
गाजीपुर – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 10 सितंबर 2024 के निर्देशानुसार जनपद में गठित स्थाई लोक अदालत गाजीपुर हेतु चपरासी के 01 पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारी की नियुक्ति की जानी है। उपरोक्त के अनुपालन में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 07 सितंबर 2020 में दिये गये निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मियों से जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हो। अधिकतम 02 वर्ष या 65 वर्ष तक की आयु इनमें से जो पहले हो, तक के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जानी है। उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारीगण से आवेदन आमंत्रित किये गये है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर ने बताया है कि उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 15 अक्टूबर 2024 को सायं 05.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर में प्रस्तुत कर सकते है। सेवानिवृत्त सम्बन्धी प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। योग्य अभ्यथियों का साक्षात्कार दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को 10.30 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर में आयोजित किया जायेगा। इसकी सूचना योग्य अभ्यर्थी को मोबाईल नम्बर पर दी जायेगी। साक्षात्कार के समय अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा।