Home » पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह बोले- वर्तमान सरकार किसान विरोधी; वीरेंद्र यादव बोले सरकार केवल पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह बोले- वर्तमान सरकार किसान विरोधी; वीरेंद्र यादव बोले सरकार केवल पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जिले के तहसील जमानियां अंतर्गत सब्बलपुर खुर्द में रविवार को किसान सभा का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और जमानियां के वर्तमान विधायक ओंमप्रकाश सिंह ने किया। इस सम्मेलन के दौरान किसान सभा के विभिन्न पदाधिकारियों का भी चयन किया गया,जिसमें राकेश यादव को जमानियां ब्लाक अध्यक्ष,पारसनाथ यादव भदौरा ब्लाक अध्यक्ष,शशिकांत रेवतीपुर ब्लाक अध्यक्ष जबकि ऋषिकेश को जमानियां ब्लाक का किसान सभा का सचिव न्यूक्त किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जमानियां विधायक ओंमप्रकाश सिंह ने नियुक्त सभी किसान सभा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई,साथ ही उन्होंने किसान सभा के पदाधिकारियों से उम्मीद किया कि वह किसानों की आवाज हमेशा बुलंद करेगें। आयोजित इस किसान सभा सम्मेलन में बोलते हुए मुख्य अतिथि जमानियां विधायक ओंमप्रकाश सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है,कहा कि किसान जब अपने हक की आवाज बुलंद करता है तो उन्हें लाठियां मिलती है,कहा कि देश का अन्नदाता कहे जाने वाला किसान आज इस सरकार में चारों तरफ से खुद को असहाय महसूस कर रहा है। वही जंगीपुर विधायक डां वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में किसान पूरी तरह से खुशहाल था,जबकि भाजपा सरकार में किसान खुद को पूरी तरह से त्रस्त है,किसान के खेतों तक समय पानी नहीं पहुंच पा रहा,और महंगे दामों पर खाद बीज खरीदने को मजबूर है किसान। कहा कि जिस दिन किसान ने अंगडाई ले ली इस दिन वह अपना हक लेकर रहेगा। विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ यह सरकार धोखा कर रही है,कहा कि एक किसान आयोग भी गठित किया जाए,कहा कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है,कहा कि‌ सपा सरकार आने किसानों के हित खातिर हर व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर किसान सभा के राष्ट्रीय सविव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,संतोष कुश्वाहा,विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, किसान नेता आयोजक झिल्लू यादव,दयाशंकर यादव,राकेश सिंह,गनपत यादव,मदन यादव,गौतम यादव,रणजीत यादव आदि मौजूद रहे,अध्यक्षता दर्शन यादव एवं संचालन शिवमूरत यादव ने किया‌।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text