स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर।भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प HEW के अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य में 30 सितंबर 24 को कन्यादान को प्रोत्साहन देने हेतु 40 कन्याओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महिला अस्पताल गाजीपुर में किया गया जिसमें नवजात बालिकाओं की माता को बेबी किट तोलिया एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया बेटी के जन्म पर सभी परिवार को शुभकामनाएं दी साथ ही बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रशंसा करते हुए नवजात बच्चियों को उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी गई कार्यक्रम में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार गाजीपुर में छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वह अपनी रक्षा स्वयं कर सके कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप चौधरी , समाज कल्याण अधिकारी , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा वन स्टाफ केंद्र की केंद्र प्रशासक केस वर्कर , पैरामेडिकल स्टाफ , मल्टी टास्कींग स्टाफ एवं महिला अस्पताल की मैटर्न सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।