स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जनपदीय इकाई रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा रविवार को गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय के सभागार मे रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह मे समाज के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनपद के विभिन्न ब्लाक के 30 प्राथमिक शिक्षकों ,19 अभियंताओं के साथ 6 उत्कृष्ट व्यक्तित्व का सम्मान हुआ कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की प्राथमिक शिक्षा व साक्षरता निदेशक रीना त्रिपाठी केस्वागत अभिभाषण से हुआ। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी क्लब का “नेशन बिल्डर एवार्ड” साक्षरता मिशन और “हैप्पी स्कूल”y पहल राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देते हैं, बच्चों को सशक्त करते हैं, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह मौजूद रहें। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई, सचिव संचित श्रीवास्तव,आलोक अग्रवाल, मान्धाता सिंह , सतीश राय,शुभेंदु श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल सुधांशु चंद्र वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक और अभियंता दोनों मिलकर एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करते हैं। शिक्षक जहां ज्ञान और संस्कृति की नींव रखते हैं, वहीं अभियंता उस नींव पर विकास की इमारत खड़ी करते हैं। दोनों ही मिलकर समाज की दिशा तय करते हैं और एक सशक्त, समृद्ध और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करते हैं। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा समर्पित और योग्य शिक्षक अपने छात्रों के अंदर सोचने, समझने और समाज में योगदान करने की क्षमता विकसित कर एक सशक्त, नैतिक और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं ।शिक्षक समाज के प्रेरक होते हैं। उनका ज्ञान और समर्पण हमें बेहतर इंसान बनाता है। उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना हमारी जिम्मेदारी है। क्लब के अध्यक्ष एमपी कंडोई ने कहा रोटरी ने पोलियो उन्मूलन के 30 वर्षों के लंबे व सफल अभियान के पश्चात लिटरेसी मिशन हाथ में लिया। इसके अंतर्गत भारत को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने के लिए रोटरी प्रयासरत है। समारोह मे छः उत्कृष्ट व्यक्तित्व डॉ शिव शरण दास (पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण अधिष्ठाता परिषद, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ), डॉ कुशल नाथ मिश्र (उप निदेशक महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोधपीठ ), डॉ एनके सिंह (निदेशक आईटीएम गीडा ), डॉ भूपेंद्र सिंह ( विभागाध्यक्ष बाल रोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज ), प्रोफेसर डॉ नंदिता सिंह ( अधिष्ठाता कला संकाय, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ), क्लब के 19 अभियंता जी .डी .श्रीवास्तव एम एस .दास, आशुतोष मिश्र, वी .के .श्रीवास्तव, एच .आर . जायसवाल प्रवीर आर्या, प्रखर रंजन,श्रेयांश पाण्डेय अनुपम अग्रवाल,आशुतोष शर्मा,अनुभव वर्मा,अजय जायसवाल, मोहम्मद युसूफ,मनीष जैन,मान्धाता सिंह,राजेश श्रीवास्तव,ऐ .के .सिंह, एस .एस .चौरसिया, एम .पी .कंन्डोई तथा शिक्षक वर्ग मे पूर्व प्राचार्य डॉ रंजना सिन्हा व डॉ दिनेश सिंह सारथी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आभा गुप्ता, सुनीता तिवारी प्रकाश सिंह चौधरी समेत जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन करते हुए क्लब के सचिव संचित श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी व शिक्षक अपने जीवन में ज्ञान शील एकता के भाव को उतारें एवं अपनी प्रतिभा को राष्ट्र के हित के लिए उपयोगी बनाएं। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, श्री राम यादव, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, प्रिया पांडेय, आयुषी सिंह आदि उपस्थित रहे।