स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। मनिहारी आज पवहारी बाबा स्टेडियम यूसुफपुर क्षेत्र मनिहारी में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा अंडर सोलह वर्ष के छात्र/छात्राओं का खेल प्रतियोगिता कराया गया जिसके मुख्य अतिथि राजेश जायसवाल राष्टीय प्रमुख सचिव महिला/पुरुष विकास फोरम रहें सव॔प्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा भारत माता के चित्र के सामने द्वीप प्रज्जल्वित कर माल्यार्पण किया गया तदोपरान्त राष्टीय गीत का सामुहिक गान के बाद मुख्य अतिथि के साथ मंचासिन सभी अतिथि द्व्य का अंग वस्त्रम के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता मे तियरा बनाम यूसुफपुर का फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। यहां हमारें पारम्परिक खेल कुश्ती दौड़ कबड्डी उंची कूद लम्बी कूद का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें सादात जखनियां मनिहारी ब्लाक के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिसमें कुश्ती में 45 किग्रा से 50 किग्रा के दस छात्रों में प्रतिभाग किया। 100 मीटर के चार राउंड के दौड़ में 32 लड़कियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी खो खो खेल यूसुफपुर बनाम तियरा के छात्रों द्वारा बहुत सुन्दर और कड़ा मुकाबला में तियरा के छात्र बिजयी रहें। सभी ब्लाक की आचार्य द्वारा अपनें अपनें छात्र/छात्राओं के साथ उपस्थिति उत्साह पूर्वक रहीं।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय ,अंचल अभियान प्रमुख नीलम चौबे अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख प्रमिला यादव हंसराजपुर संघ प्रमुख सुचेता सिंह संघ प्रमुख सुनीता शर्मा व रेफरी श्रीकांत कन्नौजिया ,हर्ष दुबे रहे व कार्यक्रम का समापन मुख्य सहयोगी पंचम सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व (वरिष्ट समाज सेवि) मनिहारी ने किया।