स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। शुक्रवार को विश्वकर्मा महासभा गाजीपुर द्वारा लंका मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड म प्र के अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म प्र सरकार) का वापसी मे अयोध्या जाते समय भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा तथा बिरनो ब्लाक के शेखपुर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शेखपुर चट्टी पर गाजा बाजा के साथ माला फूल व गगनभेदी नारों से सैकड़ों लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग प्रतिभा के धनी और लोगों के प्रति निष्ठावान व इमानदार सर्वव्यापी है। परन्तु विगत आठ दस वर्ष पूर्व तक इस समाज के लोगों को राजनैतिक भागीदारी से वंचित रखा गया जिसके कारण यह समाज, समाज की मुख्य धारा से दूर व्यवस्था विहीन हो गया है। लेकिन विगत दस वर्षों में समाज के लोगों की नेतृत्व क्षमता उभर कर सामने आई है।
इसके बाद योगेन्द्र शर्मा,मनिष विश्वकर्मा व अमरनाथ शर्मा के नेतृत्व में मा अध्यक्ष का मरदह बाजार में जोरदार स्वागत किया गया।