Home » जिला कारागार में कैदियों की हुई टीबी व एचआईवी की जांच
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिला कारागार में कैदियों की हुई टीबी व एचआईवी की जांच

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

ग़ाज़ीपुर। स्वास्थ्य हर इंसान की पहली जरूरत है और उसे पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे ही बहुत सारे लोग जो विभिन्न मामलों में गाजीपुर के जिला जेल में निरुद्ध हैं, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ, जिलाधिकारी गाजीपुर,अपर निदेशक, राज्य क्षयरोग नियन्त्रण कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य भवन, लखनऊ के निर्देश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग(क्षयरोग विभाग) की टीम जिला जेल पहुंचकर 715 बंदियों की जांच की। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर राकेश कुमार वर्मा और जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला जेल की 32 महिलाओं और 674पुरुष बंदियों की टीबी और एचआईवी की जांच की गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंदियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए शासन स्तर से निर्देश आए थे। इस क्रम में बुधवार से डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम जिला जेल भेजा गया ।जिसमें वह स्वयं शामिल थे। और वहां पर जेल में बंद करीब 715 बंदियों की जांच की गई। जांच के अनुसार उन्हें तत्काल दवा भी दी गई।
जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि सक्रिय टी बी खोज अभियान (ए सी एफ) जनपद गाजीपुर के 20 प्रतिशत आबादी पर किया जा रहा है। जिसमें मलिन बस्ती,स्लम एरिया, सब्जी मंडी, वृद्धाश्रम,बाल सुधार गृह, जिला जेल, मदरसा, नवोदय विद्यालय इत्यादि में किया जा रहा है यह कार्यक्रम दिनांक -09 सितंबर से दिनांक – 20 सितंबर तक चलेगा।अब तक इस अभियान के अन्तर्गत कुल मरीजों कि संख्या 86 है 20 सितंबर तक अभी और मिलने कि सम्भावना है। सभी मिले मरीजों को इलाज पर रख दिया गया है। अभी तक 01जनवरी 2024 से अब तक कुल टी बी मरीजों कि संख्या 3531 है राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन के निर्देश के क्रम में किया जा रहा है।जिला क्षयरोग विभाग की की टीम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इलाज में जेलर और जेल अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा संपूर्ण सहयोग किया गया। इस मौके पर डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट भुनेश्वर कुमार, डी पी पी एम सी अनुराग कुमार पाण्डेय,एसटीएस सुनील कुमार वर्मा,टी बी एच बी नरेन्द्र कुमार राय, राधेश्याम यादव,काउंसलर आई सी टी सी, सेन्टर, मुहम्मदाबाद से निरा राय, एलटी महेश, राम विलास , आई सी टी सी एल टी गौरव विशाल, अमित कुमार गुप्ता शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text