Home » देवनागरी उत्थान फाउंडेशन किया हिंदी पखवाड़े की विजेताओं के नाम की घोषणा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

देवनागरी उत्थान फाउंडेशन किया हिंदी पखवाड़े की विजेताओं के नाम की घोषणा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

हैदराबाद
इस आभासी पटल कार्यक्रम का शुभ आरंभ धरा धाम संस्था के संस्थापक डॉ सौरभ पाण्डेय के कर कमल द्वारा हुआ जिसमें 14 दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत अनेक अध्यापक और छात्रों इस कार्यक्रम में प्रतिदिन हिस्सा लिया। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ कुछ विजेताओं का नाम इस प्रकार से है पहले दिन के कविता गायन प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम दीपशिखा पाठक
द्वितीय डाॅ.राजकुँवर संजय जगताप रायवूड इंटरनेशन स्कूल
लोनावला तृतीय स्थान गीता राय
दूसरे दिन के कहानी कथन प्रतियोगीता के विजेता
प्रथम स्थान उज्ज्वला मुलजकर
द्वितीय स्थान नीरजा मण्डा
तीसरे दिन के हिंदी साहित्य का इतिहास के विजेता प्रथम स्थान डॉ प्रमीला पाठक
द्वितीय स्थान सुदेश कपिल
तृतीय स्थान अनिल दुबे
चौथे दिन के श्लोक गायन प्रतियोगिता छात्रों के लिए जिसमें प्रथम स्थान आयुषी
द्वितीय स्थान रक्षिता तृतीय स्थान ध्रुव सांत्वना पुरस्कार श्री विहारी
धान्या पांचवें दिन के रोजगार के क्षेत्र में शिक्षक का अभाव क्यों चर्चा के विजेता डॉ सुनील दुबे ,प्रमोद कुमार जी
छठवें दिन के मुहावरों की दुनिया विजेताओं का नाम डॉ मधु मिश्रा ,डॉ शीतल शर्मा भारतीय विद्या भवन आत्मकुरी रामाराव स्कूल
जुबलीहिल्स सातवे दिन कस हास्य कविता के लिए प्रथम स्थान डॉ अनुराधा
द्वितीय स्थान डॉ बृजवासी गुप्ता
आठवे दिन एकल अभिनय के विजेता डॉक्टर सुरेखा जी,रेशमा भावना नौवें दिन के न्यूज़ रिपोर्टर के विजेता अंजू पाण्डेय ,डॉ संतोषी भारतीय विद्या भवन आत्मकुरी रामाराव स्कूल
जुबलीहिल्स दसवें दिन के आशु भाषण के विजेता प्रमोद कुमार ,डॉ जय श्री माने टाइम्स स्कूल हैदराबाद,ग्यारहवें दिन ,आत्मकथा के गंगा पंचोरी ,डॉ वाई कस्तूरी बाई
बारहवे दिन के साहित्यकारों को समर्पित का पुरस्कार
दो अंजली शर्मा ,डॉ प्रतिमा सिंह
तेरहवीं तिथि के पहेली या चुटकुले की दुनिया के विजेताओं की सूची माधुरी मिश्रा
विनीता ढिमोले किरण इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद।
चौदहवें दिन के भाषण छात्रों द्वारा विजेता प्रथम स्थान :साई नाथ द्वितीय स्थान : आफिया तृतीय स्थान : समृद्धि सांत्वना पुरस्कार: रजनी बाला इसके बारे में डॉ सुनील दुबे ने बताया कि हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों के भाषण प्रतियोगिता से संपन्न हुआ हिन्दी पखवाड़ा का कार्यक्रम l
हिंदी पखवाड़ा के आखिरी दिन 13 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया l विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया l उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से हिन्दी की महत्ता को बताया l इस प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में दून स्कूल के हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री मनोज पांडेय जी उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया तथा इस प्रकार के हिन्दी पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए डॉ.सुनील जी की सराहना भी की l प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में डॉ. दीप शिखा पाठक जी आभासी पटल पर विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को देखकर हतप्रभ थी l पंद्रह दिन से लगातार चल रहे इस कार्यक्रम में तरह तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता की घोषणा भी की गई l राष्ट्र सेवा संघ देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. सुनील दुबे जी ने साथ ही साथ ये भी घोषणा की कि 26 सितंबर को हैदराबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l हिन्दी पखवाड़े के विजेता अगर इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करा पाते है तो वे चाहेगे की सभी लोगों को उस मंच पर सम्मानित किया जाए ,अगर कोई किसी कारण वश इस कार्यक्रम में भाग नही ले पाता है तो उसका प्रमाण पत्र और ट्रॉफी उनके पते पर भेजवा दी जाएगी l सभी हिन्दी प्रेमी ने डॉ .सुनील जी से ये प्रार्थना की कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन थोड़े थोड़े दिनों के अंतराल पर हमेशा कराया जाए, जिससे हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम पूरे वर्ष चलता रहे l इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजली शर्मा जी ने किया l प्रमोद कुमार आर्या जी , डॉ. माधुरी मिश्रा जी ,सुदेश कपिल जी,गंगा पचौरी जी, बृजवासी गुप्ता जी, अंजू पांडेय जी , भावना शुक्ला जी ( रेशमा )और शीतल जी ,शिल्पा जी , डॉ .विनीता जी , डॉ . वाई कस्तूरी बाई जी , डॉ . प्रमिला पाठक जी, डॉ .सुरेखा माने जी डॉ. राजकुंवर जगताप जी ने भाग लेकर हिंदी के प्रचार प्रसार के इस कार्यक्रम को सफल बनाया l

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text